सेवा का सुख - एक परी के त्याग की कहानी

Stories Hindi moral
एक परी को परीलोक का ऐश्वर्यशाली जीवन छोड़ कर धरती पर एक साधारण मनुष्य की तरह रहना पड़ा। क्यों ? क्या यह कोई सज़ा थी या कोई श्राप। जानने के लिए पढ़ते है यह Stories Hindi moral सेवा का सुख - एक परी के त्याग की कहानी

Stories Hindi moral सेवा का सुख

एक परी के त्याग की कहानी

storyhindiofficial.in

यह कहानी सेवा का सुख - एक परी के त्याग की कहानी एक परी की है जिसका नाम था कनक। जैसा कि कनक का मतलब होता है सोना। वास्तव में उस परी का रूप सोने के समान ही दमकता था। कनक परी अपने पिता की और समस्त परी लोक की चहेती थी और परीलोक की राजकुमारी परी थी, यानी कि परीलोक के राजा की बेटी।


Stories Hindi Moral

कनक का जीवन

किसी भी प्रकार के दुःख-दर्द से अनजान वह कनक परी एक वैभवशाली जीवन जी रही थी। कभी सहेली परियों के साथ बाग में तितलियों के पीछे भागती तो कभी बादलों के बीच में छुपा-छुपी खेलने निकल जाती। ऐश्वर्यशाली भोजन करती और परीलोक के सुंदर-सुंदर स्वादिष्ट फलों का आनंद लेती। मखमल के बिछौने पर सोती। हमेशा अनेक दास-दासियां उसके हुक्म के इंतजार में रहते और उसके एक इशारे पर उसके सभी काम करते थे।


Stories Hindi moral
 

कहाँ पर गई कनक 

ऐसे ही एक दिन की बात है, जब झमाझम बरसात होकर रुकी थी। पूरी धरती ने हरियाली की चादर ओढ़ ली थी। मिट्टी से सोंधी-सोंधी खुशबू उड़ रही थी। आसमान में बादल अभी भी छाए हुए थे। इंद्रधनुष अपनी सुंदरता अलग से बिखर रहा था। पक्षी बारिश के रुक जाने पर जल्दी से अपने घोंसलों से उड़ कर भोजन की तलाश में निकल रहे थे, ताकि बरसात शुरू होने से पहले कुछ खाने को बटोर लाएं। मौसम बड़ा ही सुहावना था। मंद-मंद हवा चल रही थी और सूर्य देवता को बादलों ने अपने पीछे ढका हुआ था। ऐसे सुहावने मौसम में कनक परी अपनी सहेली परियों के साथ सैर करने को निकली।


Stories Hindi moral
कुछ सुना कनक ने  

जब वे सभीं उड़ती हुई एक घने जंगल के ऊपर से गुजर रही थीं, तो उनको एक करुण रुदन सुनाई दिया। कनक परी उत्सुकता वश उस तरफ को जाने लगी, जहां से रोने की आवाज आ रही थी तो इस पर उसकी सहेलियों ने उसको रोका और बोली, 'परी राजकुमारी, आप धरती पर ना उतरें, यह सुरक्षित नहीं है। न तो आपने अपने पिताजी से इसकी आज्ञा ली है, और ना ही हमारे साथ कोई सैनिक है। धरती पर उतरने में खतरा हो सकता है। यह कोई छल या भ्रम भी हो सकता है। या फिर किसी जादूगर की चाल भी हो सकती है। इसलिए आप वहां ना जाए।

परंतु परी राजकुमारी न मानी। फिर वें सब अदृश्य रूप में वहां नीचे उतरीं । वहां उन्होंने देखा कि एक पेड़ के नीचे एक दस-बारह साल का लड़का बैठा रो रहा है।


Stories Hindi moral

कौन मिला जंगल में 

परी राजकुमारी ने अपनी सहेलियों को अदृश्य रहने का इशारा किया और स्वयं एक वयस्क लड़के का रूप लेकर पेड़ों के पीछे से उसे लड़के के सामने जा पहुंची और बोली, 'अरे भाई, क्या हुआ?'

उस लड़के ने उस बड़े लड़के को सिर उठा कर देखा तो एकदम रोना बंद कर दिया, मानो डूबते को तिनके का सहारा मिल गया हो, घने जंगल में मानो उसको भगवान स्वयं मिल गए। वह रुआंसी आवाज़ में बोला, 'वो...अ...मुझे ड़र लग रहा है।' उसके स्वर में घबराहट साफ महसूस हो रही थी।
'लेकिन तुम इस घने जंगल में अकेले कर क्या रहे हो?' परी ने पूछा।

वह लड़का बोला, 'मेरे पिता बीमार है, इसलिए मैं लकड़ियां बीनने आया था। मां को खाना पकाना है ना। लेकिन सब लकड़ी तो गीली हैं।'
वह लड़का भोलेपन से बोला।

परी उसकी बात समझ गई कि सूखी लकड़ियों की तलाश में वह अनायास ही घने जंगल की तरफ आ गया था।

परी ने की मदद  

'अरे! वो देखो, कितनी सूखी लकड़ियां जमीन पर बिखरी पड़ी हैं।' परी ने एक ओर इशारा किया और उसके इशारा करते ही उस लड़के के उधर देखने से पहले ही वहां पर जमीन पर बहुत सारी सूखी लकड़ियां जादू से उत्पन्न हो गई।

'आओ, हम सारी लकड़ियां जल्दी से बीन लेते हैं।' परी राजकुमारी ने कहा।

लड़के ने प्रसन्नता से सिर हिलाया और फिर वे दोनों उस तरफ लपके। परी ने फटाफट बहुत बड़ा लकड़ियों का गट्ठर बना लिया और अपने सिर पर उठा लिया। उसे छोटे लड़के ने भी थोड़ी सी लड़कियां अपने हाथ में पकड़ ली।


अब परी उससे बोली, 'आओ! मैं तुम्हें तुम्हारे घर तक छोड़ आऊं। तुम मुझे अपने घर का रास्ता बताओ।'

अब तो लड़के का डर बिल्कुल ही दूर हो गया। उसने कसकर परी राजकुमारी का हाथ पकड़ लिया और फिर वे दोनों उस लड़के के घर की तरफ चल पड़े। पीछे-पीछे परी सहेलियां भी अदृश्य रूप में आने लगी। इस प्रकार वह लड़का सुरक्षित अपने घर पहुंच गया।

परी को हुई ख़ुशी  

उस दिन परी राजकुमारी के दिल की अजीब सी हालत थी। बहुत खुशी और आत्म संतुष्टि की भावनाओं से भरा हुआ मन बहुत शांत था। उस लड़के की कृतज्ञता भरी आंखें बार-बार परी राजकुमारी को याद आ रही थी।

 फिर निकली परी घूमने को 

अगले दिन परी राजकुमारी फिर से अपनी सहेलियों के साथ आसमान की सैर को निकली। परंतु आज वह प्रकृति की सुंदरता को नहीं निहार रही थी। न ही चिडियों का चहचहाना उसको आकर्षित कर रहा था और न ही इंद्रधनुष उसका ध्यान अपनी और खींच पा रहा था। परी राजकुमारी का सारा ध्यान धरती की ओर लगा हुआ था।

अब कौन मिला कनक को

तभी अचानक उसने देखा कि एक बूढ़ी अम्मा अपने सर पर सब्जियों से भरी टोकरी रखकर जा रही है। बूढ़ी अम्मा का एक हाथ पकड़ कर एक छोटा बच्चा चल रहा था, जिसके कंधे पर एक झोला टंगा हुआ था।

Stories Hindi moral
 

वह बूढी अम्मा धीरे-धीरे छोटे-छोटे कदमों से उस सड़क पर बढ़ रही थी कि तभी सामने से एक हष्ट-पुष्ट नौजवान एक हाथ गाड़ी के साथ चलता हुआ बूढ़ी अम्मा की तरफ आता हुआ नजर आया।

क्या माँगा बूढ़ी अम्मा से

बूढी अम्मा के पास आकर वह रुक गया और बोला, 'अम्मा, पानी मिलेगा क्या पीने को?'

बूढ़ी अम्मा ने कहा, 'बेटा जरूर! यह कहकर उन्होंने अपनी सब्जी की टोकरी नीचे रखी और उसमें से एक छोटी सी पानी की सुराही निकाल कर उस युवक को पीने को दी। वह युवक पानी पीकर तृप्त हो गया और बोला, 'धन्यवाद अम्मा!'
फिर उसने अम्मा की टोकरी की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'ये सब्जियां लेकर कहां जा रही हो अम्मा?'

तब अम्मा बोली, 'बेटा, खेत से लेकर आ रही हूं और पास ही के गांव में बेच आऊंगी ताकि रोटी-पानी का कुछ इंतजाम हो पाए।'
'मैं कुछ समझ नहीं अम्मा।' वह नवयुवक बोला।

अम्मा बोली, 'अरे बेटा, क्या बताऊं पिछले साल जो बाढ़ आई थी, उसमें मेरा बेटा और बहू दोनों काल के मुंह में चले गए। भाग्य से उनकी निशानी ये मेरा पोता बच गया। अब परिवार में हम दो ही लोग हैं। इसको पाठशाला तक छोड़ने के बाद मैं सब्जी बेचने चली जाऊंगी।'

अम्मा को कुछ मिला 

'तुम बताओ बेटा, कहां जा रहे हो?' अम्मा ने उससे पूछा।
'मैं भी पास के ही गांव में रहता हूं अम्मा। पहले मैं इस हाथ गाड़ी पर अपना सामान गांव-गांव जाकर बेचा करता था। लेकिन अब मैं व्यापार के सिलसिले में दूर देश जा रहा हूं। इसी लिए मैं ये हाथ गाड़ी किसी और को दे दूंगा, जिसे वास्तव में इसकी आवश्यकता हो और जो इसकी सही से देखभाल करे। इतने प्यार से जो बनाई थी मैंने यह हाथ गाड़ी।'

'अच्छा बेटा।' अम्मा ने जैसे कोई बात अपने ही मन में दबा ली।
तब वह बोला, 'अरे अम्मा, तुम भी तो सब्जी बेचने के लिए दूसरे गांव जाती हो, और अपने सर पर टोकरी लेकर जाती हो। क्यों ना तुम यह हाथ गाड़ी मुझ से ले लो?'

Stories Hindi moral


तब अम्मा बोली, 'लेकिन बेटा, इसकी कीमत तो बहुत ज्यादा होगी ना?'


युवक बोला, 'कीमत तो है अम्मा। कहो तो बता दूं?' फिर वह हंसते हुए बोला, 'एक मां का प्यार भरा आशीर्वाद ही है इसकी कीमत। यह हाथ गाड़ी मैंने बहुत प्यार से बनाई थी। इसके साथ मेरा गहरा रिश्ता है। लेकिन मैं यह उसी व्यक्ति को देना चाहता था जिसको वास्तव में इसकी जरूरत हो, वहीं इसकी कदर कर सकता है। और अम्मा, तुमसे ज्यादा कदर करने वाला मुझे और कहां मिलेगा। यह लो, आज से यह हाथ गाड़ी तुम्हारी हुई।'

अम्मा की हुई मदद  

यह कहकर उसने अम्मा का सारा सामान हाथ गाड़ी पर सजा दिया और उस बच्चे का झोला भी लेकर हाथ गाड़ी पर रख दिया। अब अम्मा उस नौजवान को आशीर्वाद देते हुए हाथ गाड़ी को धक्का लगाते हुए चली गई। अम्मा के पोते को तो मानो एक नया खिलौना मिल गया। वह भी अपनी दादी के साथ उस गाड़ी को ठेलते हुए वहां से खुशी-खुशी चला गया।

और वह नौजवान सड़क के अगले मोड़ पर मुड़ा और हवा में गायब हो गया। क्यों कि वह कोई और नहीं बल्कि परी राजकुमारी ही थी।

अब तो अक्सर इसी तरह से परी कनक धरती पर जाती और अलग-अलग तरह से लोगों की मदद करती। इस कारण वह काफी समय धरती पर व्यतीत करने लगी थी। 


Stories Hindi moral

परी के पिता ने जाना सच 

जब वह बहुत देर तक परी लोक से अनुपस्थित रहने लगी तो यह बात परी लोक के राजा यानी कि कनक परी के पिता के कानों तक भी पहुंच गई। उन्होंने कनक परी से इस बारे में बात की।

'मदद करना तो ठीक है, परंतु हो सकता है वे इंसान जो मुश्किल सह रहे हैं, वह उनके कर्मों का फल हो?' राजा ने कनक परी को समझाते हुए कहा।

इस पर कनक परी बोली, ' मैं मानती हूं आप सच कह रहे हैं पिताजी परंतु क्या ईश्वर ने यह नहीं कहा कि हमें मुसीबत में पड़े लोगों की मदद करनी चाहिए? और फिर मेरी मदद उनको कर्म करने से नहीं रोकती, बस उनकी मुश्किल थोड़ी सी आसान कर देती है।'

परीलोक के हैं कुछ नियम 

'परंतु तुम्हारा इस तरह से धरती पर अत्यधिक समय व्यतीत करना परीलोक के नियमों के विरुद्ध है। मैं तुम्हें इसकी आज्ञा नहीं दूंगा।' राजा ने कहां।

'दूसरों की मदद करके मुझे आत्मिक शांति मिलती है। मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे मेरे जीवन का ध्येय मिल गया है। क्या आप यह चाहेंगे कि आपकी पुत्री एक अर्थहीन और उद्देश्य विहीन जीवन जीती रहे?' कनक परी ने अपने पिता से कहा।

क्या था अंतिम रास्ता 

जब कनक परी किसी भी तरह से मानने को तैयार न हुई तो उसके पिता ने कहा, 'इसका एक ही रास्ता है। तुम्हें परी लोक सदा के लिए छोड़ कर मानव रूप में धरती पर रहना पड़ेगा। एक परी को प्राप्त जादुई शक्तियां तुम्हारे पास नहीं रहेंगी। एक साधारण मानव की तरह ही पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के सुख-दुख झेलते हुए तुम्हें दूसरों की सहायता करनी पड़ेगी। क्या तुम इसके लिए तैयार हो?'

कुछ देर सोचने के बाद परी राजकुमारी ने कहा,' ठीक है पिता जी, मुझे स्वीकार है।'


सभी परीलोक निवासियों और राजा ने भरे मन से कनक परी को विदा करने की तैयारी की।

Stories Hindi moral

परी हुई विदा 

अब वह एक साधारण मानव का रूप ले चुकी थी। कनक परी की मां ने तोहफे के रूप में अपनी बेटी को जड़ी-बूटियों का दिव्य ज्ञान दिया, जिससे वह सबकी मदद कर सके। 


Stories Hindi moral

साथ ही एक नया जीवन शुरू करने के लिए धरती पर आवश्यक संसाधन आदि उपलब्ध करवाए। तत्पश्चात उससे हमेशा के लिए विदा ली। उनके विदा लेने के बाद परी कनक अपना परी लोक का जीवन पूरी तरह से भूल गई।

कनक परी का नया रूप 

कनक अब एक साधारण स्त्री थी, परंतु एक बहुत निपुण वैद्य थी। धीरे-धीरे उसकी कीर्ति पूरे गांव ही में नहीं बल्कि दूर-दूर तक फैल गई।


Stories Hindi moral

कोई ऐसी जड़ी-बूटी नहीं थी, जिसका ज्ञान कनक को न हो। कोई ऐसी बीमारी नहीं थी, जिसका इलाज कनक के पास न हो। लोग अपनी बीमारी को लेकर आते और कनक वैद्य के इलाज से कुछ ही समय में पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते।

कनक का विवाह 

ऐसे ही एक दिन एक सुंदर सजीला नौजवान अपनी माता की बीमारी की दवा लेने आया और कनक वैद्य के रूप सौन्दर्य पर मोहित हो गया। कुछ समय पश्चात उस युवक के परिवार वालों की सहमति और प्रयास से उन दोनों का विवाह हो गया।


Stories Hindi moral
कनक का अनमोल योगदान 

कनक वैद्य ने जीवन पर्यन्त अपने वैद्यकीय ज्ञान से लोगों को रोगमुक्त ही नहीं किया अपितु अपने ज्ञान को पीढ़ी दर पीढ़ी फैलाने के लिए उसे एक हस्तलिखित पांडुलिपि का रूप भी दिया। 


Stories Hindi moral

इस प्रकार एक परी ने अपना जीवन लोगों को कष्ट मुक्त करने में खुशी से बिताया और साथ ही साथ अपने आप को एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श बहू और एक आदर्श मां के रूप में भी स्थापित किया।

शिक्षा 

दूसरों की मदद करना और दूसरों की सेवा करना, यही जीवन का वास्तविक अर्थ है।



अन्य कहानियां 


*नोरो एक बहुत प्यारा बच्चा था लेकिन उसके सिर पर सींग क्यों उगे थे और क्या वो उन सींगो से आज़ाद हो पाया? जानने के लिए पढें Story in Hindi Fantasy With Images कर भला तो हो भला 


*तारा एक प्यारी लड़की थी, जो कपडे सिलने का काम करती थी लेकिन वो कपड़ों को सजाने के लिए इतने सुन्दर पंख कहाँ से लाती थी ? जानने के लिए पढ़े Story Hindi With Pictures Fantasy Story जैसा कर्म , वैसा फल


*फेनी लोमड़ी ने किस प्रकार जादू के घास के मैदान की रक्षा की और बौनों की सहायता की, जानने के लिए पढ़ें Stories Hindi फेनी लोमड़ी Fantasy Story With Photo


*डुनडुन भालू को एक बार मिल गई एक सुनहरी चमकती चाबी। वह चाबी उसके लिए वरदान बनी या मुसीबतों का पहाड़ लेकर आई। जानने के लिए पढ़ें Fantasy Story With Moral Hindi story डुनडुन भालू को मिला खज़ाना


*चींटियों के दो गुटों में ठन गई थी। एक चाहता था बड़ा फल लाना और दूसरा चाहता था छोटे-छोटे अनाज के दाने लाना। फिर क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें रहिमन देख बड़ेन को... hindi story with moral


*सभी Hindi Stories पढ़ने के लिए यहाँClick करें !


storyhindiofficial.in








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.