भलाई लौट कर आती है - प्रकृति का एक अदभुद परन्तु सत्य नियम

साधू बाबा ने बताया एक ऐसा टोटका, जिसने जादू की तरह काम किया। जो काम इतना मुश्किल था, वो आसानी से हो गया।  आइये पढ़ते है एक ऐसी ही कहानी भलाई लौट कर आती है-प्रकृति का एक अदभुद परन्तु सत्य नियम  Hindi story writing की एक रोचक कथा

storyhindiofficial.in

Hindi story writing भलाई लौट कर आती है।

प्रकृति का एक अदभुद परन्तु सत्य नियम

एक समय की बात है, एक गांव की सीमा पर एक महात्मा जी आकर ठहरे। उनके शिष्यों ने जंगल से लकड़ियां काट कर उनके लिए एक कुटिया बना दी।


Hindi story writing

अब वे महात्मा जी शान्ति पूर्वक वहां रहने लगे। महात्मा जी बहुत ही ज्ञानी थे। धीरे-धीरे गांव में उनकी ख्याति फैलने लगी और गांव के स्त्रियां और पुरुष उनसे मिलने आने लगे।


Hindi story writing

महात्मा जी लोगों को ज्ञान की बातें बताते। लोग महात्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने आप को धन्य समझते। 

 कोई है परेशान

ऐसे ही एक दिन महात्मा जी को एक मदन नाम का युवक मिलने आया। उसने महात्मा जी से कहा कि वह बहुत समय से अपना मकान बनवाने का प्रयास कर रहा है, परंतु मकान है कि बन ही नहीं पा रहा। कभी कोई समस्या आ जाती है तो कभी कोई समस्या आ जाती है। कभी जमीन का झगड़ा पड़ जाता है तो कभी संसाधनों की कमी हो जाती है तो कभी मैं बीमार पड़ जाता हूं। इस तरह से बहुत समय से मैं अपना मकान बनवाना चाह रहा हूं, परंतु कोई ना कोई रुकावट मेरे रास्ते में आ ही रही है।


Hindi story writing

फिर वह महात्मा जी से विनती करते हुए बोला कि है महाराज, कोई ऐसा टोटका कोई ऐसा उपाय बताइए जिससे मेरा मकान जल्दी से जल्दी बन जाए।

क्या उपाय बताया महात्मा जी ने

इस पर महात्मा जी मुस्कुराते हुए बोले, ठीक है एक काम करो, एक घड़ा लो और उसको अपने घर के पास के किसी पेड़ पर टेढ़ा करके लटका दो। तुम्हारा घर बन जाएगा।
कुछ दिनों के पश्चात महात्मा जी भी अपने शिष्यों सहित वह गांव छोड़कर चले गए।

महात्मा जी से यह टोटका लेकर मदन अपने घर चला गया।

फिर लौटे महात्मा जी 

फिर एक साल के बाद एक दिन महात्मा जी अपने शिष्यों के साथ वापस उसी गांव में लौटे और वही गांव के बाहर बनी हुई अपनी उसी कुटिया में रहने लगे। समय बीतने के कारण कुटिया कुछ अस्त-व्यस्त हो गई थी, जिसको उनके शिष्यों ने फिर से ठीक-ठाक कर दिया।

मदन भी आया महात्मा जी से मिलने 

महात्मा जी के आने की बात फिर से गांव में धीरे-धीरे फैली और मदन के कानों तक भी पहुंची। मदन फिर से महात्मा जी से मिलने आया।

Hindi story writing
महात्मा जी से मिलकर वह बोला, महाराज आपने शायद मुझे पहचाना नहीं। मैं वही व्यक्ति हूं जो घर बनाने का टोटका आपसे लेकर गया था।

क्या बन पाया मदन का घर 

फिर वह बोला महाराज, आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आपका टोटका शत प्रतिशत काम कर गया। आपने जैसे कहा था कि एक पेड़ पर घड़ा टेढ़ा करके लटका देना, मैंने वैसा ही किया। तो फिर मेरा घर भी जल्दी ही बन गया। आपके टोटके ने तो बिल्कुल जादू सा काम किया। मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवादी हूं।

 महात्मा जी ने बताया रहस्य 

इस पर महात्मा जी हंसते हुए बोले कि वह कोई टोटका या कोई जादू नहीं था, बल्कि वह तो एक प्रकृति का नियम था कि भलाई लौट कर आती है।
वास्तव में हुआ क्या कि जो घड़ा तुमने टेढ़ा करके लटकाया था, उसमें एक चिड़े और चिड़िया ने अपना घर बनाया। फिर वहां पर चिड़िया ने अंडे दिए। इस प्रकार तुमने उस चिड़े चिड़िया को उनका घर दिया। उसके बदले में उन्होंने उस घड़ा लटकाने वाले के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उसको अपना आशीर्वाद दिया कि जिसने हमारा घर बनाया, ईश्वर उसका भी घर बना दे।


Hindi story writing
 
इस प्रकार उस चिड़े और चिड़िया के आशीर्वाद से तुम्हारा घर बन पाया। वास्तव में यह सत्य बात है कि आशीर्वाद में और प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है। हमें भलाई का बदला अवश्य मिलता है, चाहे अभी ना मिले, कुछ समय रुक कर मिले। परंतु मिलता अवश्य है।

शिक्षा 

Hindi story writing की कला को दिखाने वाली इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति को जितना हो सके दूसरों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। दूसरों के लिए की गई भलाई स्वयं के पास लौटकर अवश्य आएगी। इसी प्रकार दूसरों के प्रति किया गया द्वेष या किसी प्रकार का नुकसान भी खुद के पास ही लौट कर आता है। तो हमें सभी व्यक्तियों की भलाई का ही सोचना चाहिए। किसी का भी बुरा नहीं सोचना चाहिए।

अन्य मज़ेदार और मनोरंजक हिंदी कहानियां


फेनी लोमड़ी ने किस प्रकार जादू के घास के मैदान की रक्षा की और बौनों की सहायता की, जानने के लिए पढ़ें Stories Hindi फेनी लोमड़ी Fantasy Story With Photo


*क्यों एक परी को धरती पर एक साधारण मानव की तरह जीवन व्यतीत करना पड़ा? जानने के लिए पढ़ें Stories Hindi moral 'सेवा का सुख'


*नैतिक गुणों का किसी व्यक्ति के जीवन में कितना महत्व है, यह कहानी आपको बताएगी। पढ़े नैतिक कहानी परीक्षण Moral Story


 *क्या असत्य हमेशा ही त्याग करने योग्य होता है? या कभी-कभी असत्य को अपनाना ही ठीक होता है। कैसे जानने के लिए पढ़ें Hindi stories moral सत्य बड़ा या असत्य


लोमड़ी को भूखे शेर के लिए एक शिकार ढूंढ कर लाना था। किस को बनाया उसने बली  का बकरा, जानने के लिए पढ़े Hindi stories चित्रकथा 'धूर्त लोमड़ी'

*श्री कृष्ण जी को कृष्ण नाम किसने दिया ? जानने के लिए पढ़े
Shree Krishna जी का नामकरण कैसे हुआ? पौराणिक कथा


सभी Hindi Stories पढ़ने के लिए यहाँ Click करें !

storyhindiofficial.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.