अपनों का दुःख - छोटी मिनी ने दी बड़ी सीख

moral stories in hindi

कभी-कभी हमसे बहुत छोटे भी हमें जीवन की बड़ी सीख दे जाते हैं, जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है। ऐसी ही एक सीख दी छोटी बच्ची मिनी ने अपने माता-पिता को। पढ़िए moral stories in hindi अपनों का दुःख।

Moral Stories In Hindi - अपनों का दुःख

छोटी मिनी ने दी बड़ी सीख
मिनी चार साल की छोटी बच्ची थी। उसके माता-पिता उससे बहुत प्यार करते थे। उसके पिता ऑफिस से लौटते वक्त उसके लिए हमेशा कुछ ना कुछ लेकर आते। कभी चॉकलेट, कभी गुड़िया तो कभी कुछ और उपहार। मिनी ये सब सामान पा कर बहुत खुश होती और दौड़ कर अपने पापा से लिपट जाती।

moral stories in hindi

सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक एक दिन मिनी को तेज़ बुखार हो गया। डॉक्टर से दवा दिलवाई गई। जब बुखार ठीक न हुआ तो उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया, लेकिन अफसोस! मिनी को ना बचाया जा सका।
इस तरह मिनी के यूं अचानक चले जाने से उसके माता-पिता पर तो मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा। वे न किसी से बात करते, ना ही खाने पीने का होश था। बस दोनों रोते ही रहते थे। उसके पिता ने ऑफिस जाना और घर से निकलना भी बंद कर दिया। आस पड़ोस के लोगों ने और नाते रिश्तेदारों ने बहुत सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार।

moral stories in hindiv

एक दिन ऐसे ही मिनी को याद करते-करते उसके पिता की आंख लग गई और उन्होंने एक सपना देखा। उन्होंने देखा कि स्वर्ग में बहुत सी छोटी छोटी बच्चियों परी बनकर घूम रही हैं। उन सभी ने अपने हाथों मे मोमबत्तियां पकड़ी हुईं थीं। तभी उन्होंने मिनी को देखा। मिनी के हाथ में भी एक मोमबत्ती थी, परंतु वह जल नहीं रही थी बल्कि बुझी हुई थी।

moral stories in hindi

उसे देखते ही पिता ने कहा, मेरी प्यारी बेटी! सब परियों की मोमबत्तियां जल रही हैं, पर तुम्हारी बुझी हुई क्यों है? तुम इसे जला क्यों नहीं लेती? इस पर मिनी बोली,- पापा! मैं तो बार-बार अपनी मोमबत्ती जलाती हूं, पर आप और मम्मी इतना रोते हो कि आपके आंसुओं से मेरी मोमबत्ती बुझ जाती है।


यह सुनते ही पिता की नींद टूट गई और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ । वे समझ गए कि अगर वह दुखी रहेंगे तो उनकी बेटी भी दुखी ही रहेगी। यह सच है कि किसी अपने के जाने का दुख शब्दों में नहीं बताया जा सकता, लेकिन कहीं ना कहीं हमें अपने आप को मजबूत करना होता है और अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होता है।


moral stories in hindi

और ऐसा करना ही शायद मरने वाले की आत्मा को शांति देता है। हमारे अपने हमेशा हमें खुश देखना चाहते हैं, इस दुनिया से जाने के बाद भी।

अन्य कहानियां

*उस बालक ने बंजर धरती पर कुछ पेड़ लगाये। फिर लगातार पेड़ लगाता रहा और कर दिया चमत्कार। पढ़िए hindi motivational story - forest man of india - कैसे बंजर ज़मीन बनी हरा-भरा जंगल

*एक बहुत योग्य और समझदार राजा था। परंतु ऐसा कौन सा काम आ पड़ा जिसके लिए राजा को एक अबोध बालक की बलि देने के लिए तैयार होना पड़ा? क्या उस बालक की बलि दे दी गई? पढ़े एक बहुत ही सुन्दर कहानी  story to hindi ईश्वर पर भरोसा-एक बच्चे की कहानी जिसे था बस ईश्वर पर भरोसा

*राजकुमारी ने कैसे ली बुद्धि की परीक्षा और पाया एक बुद्धिमान पति, पढ़े story in hindi image अनोखा स्यमंवर

*रूहों की अनजान दुनिया में कैसे पहुंचे डॉक्टर राघव ? एक रोमांचक horror story in hindi दवा।

* बालू और मछली बहुत अच्छे मित्र थे। मछली ने बालू को एक कीमती उपहार दिया, लेकिन वह उपहार ही मछली की जान का दुश्मन बन गया।पूरी कहानी पढ़ें Fantasy story in Hindi बालू और मछली-एक मछली की सच्ची मित्रता  



इस कहानी का वीडियो देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.